इंदौर। MPPSC Exam 2024: सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर रविवार को आयोजित की गई। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी द्वारा 19 विषयों में कुल 109 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में केवल 40 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इंदौर में रविवार को 07 परीक्षा केंद्रों पर एमपीपीएससी ने सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की।
एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ रवींद्र पंचभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि, परीक्षा के लिए इंदौर में 07 केंद्र बनाए जिन पर 03 हजार अभ्यर्थी शामिल होना थे। दोपहर 12 से दोपहर 03 बजे तक केवल एक ही सत्र में हुई इस परीक्षा में 40 फीसदी यानि करीब 1200 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। आयोग भी इस कम उपस्थिति से हैरान है। बता दें कि, एमपीपीएससी ने 109 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। डॉ रवींद्र पंचभाई के अनुसार रविवार को जैव रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, नृत्य, पर्यावरण, भूविज्ञान, मराठी, सैन्य विज्ञान, संगीत, संगीत वाद्ययंत्र, संगीत गायन, चित्रकला, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, संस्कृत व्याकरण, संस्कृत साहित्य, सांख्यिकी, उर्दू विषय के लिए पेपर हुआ।
MPPSC Exam 2024: आयोग के अनुसार अधिकांश विषयों में 02 से लेकर 05 रिक्त पद हैं। सहायक प्राध्यापक की भर्ती के लिए कुल तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत कुल 36 विषयों में कुल 1679 रिक्त पद हैं। पहले चरण के 08 विषयों की परीक्षा हुई जिसके रिजल्ट भी जारी हो चुके हैं। जबकि 744 पदों के लिए 04 अगस्त को हुई दूसरे चरण की परीक्षा के रिजल्ट इस माह के अंत तक आने की संभावना है। हालांकि आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथियां अभी जारी नहीं की है।
MP Road Accident: SDM की गाड़ी की टक्कर से कार…
7 hours ago