MPPSC candidates justice march

MPPSC candidates justice march: एमपीपीएसी के अभ्यर्थियों ने निकाली न्याय यात्रा, भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांग

MPPSC candidates justice march: नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन यानी NEYU के बैनर तले आज इंदौर में बड़ा प्रदर्शन हुआ जिसमें अभ्यर्थियों ने MPPSC न्याय यात्रा निकाली।

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 09:56 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 9:53 pm IST

इंदौर: MPPSC candidates justice march, नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन यानी NEYU के बैनर तले आज इंदौर में बड़ा प्रदर्शन हुआ जिसमें अभ्यर्थियों ने MPPSC न्याय यात्रा निकाली। भंवरकुआं के पास स्थित DD पार्क से शुरू हुई यात्रा में सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी शामिल हुए । ये यात्रा लोक सेवा आयोग तक पहुंची जहां सभी ने जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें यह सभी अभ्यर्थी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एमपीपीएसी न्याय यात्रा निकाली गई। यह यात्रा भंवरकुआं के समीप स्थित DD पार्क से शुरू हुई और विभिन्न रास्तों से होते हुए लोक सेवा आयोग ऑफिस के बाहर पहुंची। यहां पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी। स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन कई घंटों तक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के बाहर ही सड़क पर बैठे रहे।

अभी भी डटे हुए हैं छात्र

MPPSC candidates justice march नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे चाहते थे कि अधिकारी बाहर आकर उनकी बात सुनें, लेकिन ऐसा नहीं होने पर अभ्यर्थी बाहर ही सड़क पर बैठ गए। अभ्यर्थी कई घंटों तक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर वहीं बैठे रहे और शाम के बाद भी अपनी जगह पर डटे रहे। NEYU की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राधे जाट ने बताया कि अब MPPSC को लेकर एक महाआंदोलन की शुरुआत की जाएगी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी DD पार्क से लोक सेवा आयोग का घेराव करने और ज्ञापन देने के लिए निकलेंगे। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचेगी। दोपहर करीब 1 बजे से आयोग के बाहर बैठे स्टूडेंट्स शाम 7 बजे के बाद भी वहीं डटे हुए हैं।

स्टूडेंट्स की ये हैं मांगें

2019 की मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए।
MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो।
2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए।
87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाएं।

MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में भी सुधार की मांग

प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी सवाल गलत न बनाया जाए।
नेगेटिव मार्किंग शुरू की जाए।
CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए।
इंटरव्यू के मार्क्स कम करना।
इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए।

read more:  फ्रांस की शीर्ष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राष्ट्रपति सारकोजी की सजा बरकरार रखी

read more: कपास का निर्यात 36.5 प्रतिशत घटकर 18 लाख गांठ रहने का अनुमान