Reported By: Niharika sharma
,इंदौर।MP Trains Cancelled: रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि, त्योहारों के महीने में इंडियन रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। इस बार पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी मुड़वारा-बीना खंड में तीसरी लाइन के लिए दामोह स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली महू – रीवा, पटना, हावड़ा एक्सप्रेस को निरस्त को निरस्त किया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।
1. 5 से 12 सितम्बर, 2024 तक रीवा से चलने वालीगाड़ी संख्या 11703 रीवा डॉ. अम्बेडकर नगर त्रिसाप्तपहिक एक्सप्रेस
2. 6 से 13 सितम्बर, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगरसे चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
3. 5 एवं 12 सितम्बर, 2024 को भागलपुर से चलने वालीगाड़ी संख्या 13423 भागलपुर अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
4. 7 एवं 14 सितम्बर, 2024 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13424 अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
5. 30 अगस्त, 2024 एवं 06 सितम्बर, 2024 को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
6. 01 एवं 09 सितम्बर, 2024 को अजमेर से चलने वालीगाड़ी संख्या 18010 अजमेर संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
7. 31 अगस्त, 2024 एवं 07 सितम्बर, 2024 को शालीमार से चलने वालीगाड़ी संख्या 22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस
8. 03 एवं 10 सितम्बर, 2024 को अजमेर से चलने वालीगाड़ी संख्या 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस
9. 29 अगस्त, 2024 तथा 5 एवं 12 सितम्बर, 2024 को डॉ. अम्बेडकर नगरसे चलने वाली गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर पटना स्पेशल
10. 30 अगस्त, 2024 तथा 6 एवं 13 सितम्बर, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 09344 पटना डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल
11. 25 अगस्त, 2024 तथा 1 एवं 8 सितम्बर, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद पटना स्पेशल
12. 27 अगस्त, 2024 तथा 3 एवं 10 सितम्बर, 2024 को पटना से चलने वालीगाड़ी संख्या 09494 पटना अहमदबाद स्पेशल
13. 02 एवं 09 सितम्बर, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस
14. 03 एवं 10 सितम्बर, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
15. 4 एवं 11 सितम्बर, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस
16. 7 एवं 14 सितम्बर, 2024 को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस
17. 3 एवं 5 सितम्बर, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस
18. 5 एवं 7 सितम्बर, 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस
19. 24 एवं 31 अगस्त, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस
20. 25 अगस्त एवं 01 सितम्बर 2024 को शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
21. 29 अगस्त, 2024 तथा 5 एवं 12 सितम्बर, 2024 तक कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस
22. 26 अगस्त एवं 2 एवं 9 सितम्बर, 2024 तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19608 अजमेर कोलकाता एक्सप्रेस
1. 27 अगस्त, 2024 को भुज से चलने वाली गाड़ीसंख्या 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनीसाउथ-न्यू कटनी जंक्शन चलेगी।
2. 26 एवं 30 अगस्त तथा2, 6 9 एवं 13 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से चलने वालीगाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल चलेगी।
3. 9 सितबर, 2024 को सोमनाथ से चलने वालीगाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-इटारसी जबलपुर चलेगी।
4. 31 अगस्त, 2024 को कोलकाता से चलने वालीगाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
5. 8 सितम्बर, 2024 को अहमदाबाद से चलने वालीगाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
6. 10 सितम्बर, 2024 को पटना से चलने वालीगाड़ी संख्या 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदारामनगर चलेगी।
7. 25 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 तक गोरखपुर से चलने वालीगाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
8. 10 एवं 11 सितम्बर, 2024 को अहमदाबाद से चलने वालीगाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनीचलेगी।
9. 10 एवं 12 सितम्बर, 2024 को इंदौर से चलने वालीगाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनीचलेगी।
10. 29 एवं 31 अगस्त, 2024 तथा 2, 9 एवं 12 सितम्बर, 2024 को हावड़ा से चलने वालीगाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदारामनगर चलेगी।
11. 28 अगस्त तथा 4 एवं 11 सितम्बर, 2024 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस वायाकटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी
Follow us on your favorite platform:
MP News : बीजेपी विधायक रीति पाठक ने मंच पर…
1 hour ago