हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करा रही प्रदेश की सरकार, आज शिर्डी के लिए होंगे रवाना, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करा रही प्रदेश की सरकार, आज शिर्डी के लिए होंगे रवाना, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 12:02 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 12:08 PM IST

इंदौर। Tirth Darshan Yojana : मध्यप्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने के लिए शासकीय योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराई जा रही है। इस योजना के अनुसार सभी 32 बुजुर्गों को विमान से तीर्थयात्रा कराया जाता है। इसके तहत आज सभी 32 बुजुर्गों को विमान से शिर्डी ले जाया जाएगा।

Read More : राहुल गांधी ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक किया ट्रक में सफर, प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे थे शिमला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के चलते मध्यप्रदेश सरकारी खर्च पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। आज सभी 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से शिर्डी ले जाया जाएगा। आज दोपहर 12.25 बजे इंदौर एयरपोर्ट से सभी तीर्थयात्री रवाना होंगे। आपको बता दें कि आगर मालवा से जा रहे सभी बुर्जुगों की उम्र 65 से 76 वर्ष है।

Read More : सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों ने जाम किया नेशनल हाईवे, पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

Tirth Darshan Yojana: इन बुजुर्गों को मिलेगा योजना का लाभ

  • योजना के तहत नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के जरिए तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
  • प्रदेश के 65 साल से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्गों को यह यात्रा कराई जाएगी, जो आयकरदाता नहीं हैं।
  • प्रदेश के बाहर स्थित चिह्नित तीर्थ स्थानों में से एक या कम्बाइंड तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक