इंदौर। Tirth Darshan Yojana : मध्यप्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने के लिए शासकीय योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराई जा रही है। इस योजना के अनुसार सभी 32 बुजुर्गों को विमान से तीर्थयात्रा कराया जाता है। इसके तहत आज सभी 32 बुजुर्गों को विमान से शिर्डी ले जाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के चलते मध्यप्रदेश सरकारी खर्च पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। आज सभी 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से शिर्डी ले जाया जाएगा। आज दोपहर 12.25 बजे इंदौर एयरपोर्ट से सभी तीर्थयात्री रवाना होंगे। आपको बता दें कि आगर मालवा से जा रहे सभी बुर्जुगों की उम्र 65 से 76 वर्ष है।