Reported By: Rajendra Chouhan
,इंदौर। MP Ganja Smuggling: इंदौर खंडवा मार्ग के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित भेरो घाट से फ़िल्मी स्टाइल में एबुलेंस में तस्करी कर लेकर जा रहे गांजा तस्करों को पुलिस ने धरदबोजा जिसका खुलासा इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने पत्रकार वार्ता लेकर किया। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खंडवा की ओर से चोरल होते हुए महू की ओर आ रहे दो व्यक्ति जिनके पास आध्रप्रदेश की एम्बुलेंस क्रमांक ( AP 37 – T E – 4301) है जिसमें दो व्यक्ति सवार होकर गांजा ले जा रहे थे।
मामले में बताया गया कि,सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर एम्बुलेंस को भेरो घाट के मोड़ पर रोका और तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में गांजा मिला गांजे की मात्रा 138, किलो पाई गई जिसकी कीमत 40, लाख रूपए बताई जा रही है। एम्बुलेंस में गांजे के साथ पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में बताया कि, उन्होंने एंबुलेंस में यूट्यूब से गांजा तस्करी सीखा और वारदात को अंजाम दिया है।
MP Ganja Smuggling: बताया गया कि, दोनों आरोपी ओडिशा के निवासी है जो एम्बुलेंस में गांजा लेकर जा रहे थे बेहरहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में ये लोग गांजा कहा से ला रहे थे और किसे देने जा रहे थे और किन-किन लोगों से इनके तार जुड़े हुए है। फिलहाल इस बात का खुलासा तो अब पूछताछ के बाद ही हो सकेगा फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।