Reported By: Anshul Mukati
,Indore Me Modi ki Guarantee Wali Chai : इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जमकर प्रचार प्रसार में जुटी है। तो इस बीच, इंदौर में भाजपा के नेताओ का एक अलग अंदाज़ सामने आया है। प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा के प्रत्याशी शंकर लालवानी और महापौर कार्यकर्ताओ को मोदी की ग्यारंटी की चाय पिलाते नज़र आये। चुनाव से पहले भाजपा के द्वारा इंदौर में इस अभियान की शुरुआत की गयी।
Indore Me Modi ki Guarantee Wali Chai : इंदौर के भाजपा कार्यालय स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर शनिवार को नेताओ का एक अलग अंदाज़ नज़र आया। भाजपा के नेता यहाँ पर बारी बारी से कार्यकर्ताओ को चाय पिलाते नज़र आये। इसकी शुरुवात प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने की। सबसे पहले मंत्री तुलसी सिलावट मोदी की ग्यारंटी चाय के स्टाल पर पहुंचे और चाय बनाते नज़र आये। इसके बाद वर्तमान सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी ने चाय बनाई। कुछ देर बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी कार्यकर्ताओ को चाय पिलाते दिखाई दिए।
Indore Me Modi ki Guarantee Wali Chai : इस दौरान मीडिया से बातचीत में तुलसी सिलावट ने कहा की देश के बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से तुलसी की राम-राम। वहीं राहुल और प्रियंका गांधी की मध्य प्रदेश दौरे को लेकर मंत्री तुलसी सिलावाट ने तंज भी कसा और कहा कि बोले जो भी बचा हुआ है वो भी इस दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा।
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
17 hours ago