Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर: Misbehave with Lady in Running Car सरकार भले चाहे कितना ही कह ले कि देश में बेटियां सुरक्षित हैं, लेकिन समय-समय पर सामने आने वाली घटनाओं से इन दावों की जमीनी हकीकत खुलकर सामने आ जाती है। कड़े कानून होन के बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन महिलाएं छेड़छाड़ और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। छेड़छाड़ का ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां चलती कार की विंडो से हाथ डलकर महिला के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Misbehave with Lady in Running Car मिली जानकारी के अनुसार मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां कार से जा रहे एक परिवार के महिला के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की है। बताया गया कि कार की विंडो खुली थी और इसी दौरान बाइक सवार बगल में आए और चलती कार के अंदर हाथ डालकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। वहीं, बदमाशों की इस हरकत के बाद महिला चीखने लगी।
पत्नी की चीख सुनकर पति ने तुरंत ही कार रोक दी, जिसके बाद बदमाश उनकी कार के बोनट पर चढ़ गए और उत्पात मचाने लगे। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की करतूत स्पष्ट देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नशे में धुत थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
इंदौर में चलती कार में महिला से छेड़छाड़ || LIVE #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #Indore | #MPNews | @CP_INDORE https://t.co/QBPwsFdeH7
— IBC24 News (@IBC24News) September 15, 2024
Gwalior News : पुलिसकर्मी ने 3 युवकों को पीटा |…
4 hours agoपुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
5 hours ago