Misbehave with female reporter in Tincha Fall

महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, तिंछा फॉल पर ऐसा काम कर रहे थे सुरक्षाकर्मी, विरोध करने पर उठाया हाथ

Misbehave with female reporter in Tincha Fall तिंछा फॉल पर मीडियाकर्मी के साथ की बदसलूकी, IBC24 की रिपोर्टर निहारिका शर्मा पर उठाया हाथ

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2023 / 03:44 PM IST
,
Published Date: July 23, 2023 2:11 pm IST

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: इंदौर। एक तरफ जहां सरकार महिला सुरक्षआ को लेकर तमाम दावो करती है तो प्रदेश की महिलाएं सुरक्षाकर्मियों से ही सुरक्षित नहीं है। इसकी बानगी इंदौर के तिंछा फॉल पर देखने को मिली जब न्यूज चैनल की एक महिला पत्रकार कवरेज करने के लिए तिंछा फॉल पहुंची। महिला पत्रकार की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने सुरक्षाकर्मियों को गलत काम करते रंगे हाथ पकड़ लिया था। जिसके बाद गुस्साएं सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी की इसके बाद हाथ भी उठाया।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: दरअसल, IBC24 न्यूज चैनल की टीम तिंछा फॉल पर जन जागरूकता अभियान चलाने पहुंची थी। इस दौरान एक शेड के नीचे सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ नशाखोरी कर आराम फरमा रहे थे। जैसे ही टीम ने उनके पास जाने की कोशिश की तो मीडियो को देख सुरक्षाकर्मी पहले तो घबरा गए और बहस करने के बाद बदतमीजी पर उतर आए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि सुरक्षाकर्मी डीके संधवानी ने महिला पत्रकार निहारिका शर्मा के साथ बदसलूखी की फिर हाथ उठा दिया।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: सुरक्षाकर्मी की तैनाती लोगों की सुरक्षा के लिए की जाती है। लेकिन इसी अनदेखी के चलते कई हादसे होते है। इस दौरान जब सुरक्षाकर्मियों से इसे लेकर सवाल पूछा गया तो पुलिसकर्मियों ने कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए। इस दौरान पुलिकर्मी ने कहा कि हमारी भी एक सीमा है हम एक ही सीमा तक सुरक्षा कर सकते है। इसके अलावा अगर लोग नीचे भी जा रहे है तो हमें उससे मतलब है। हमारा काम लोगों को पानी के पास जाने से रोकना है।

ये भी पढ़ें- सुरक्षाकर्मीं ने IBC24 की रिपोर्टर पर उठाया हाथ, तिंछा फॉल पर मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी

ये भी पढ़ें- पत्नी को नहीं पढ़ाना मुझे, एग्जाम हॉल में घुसकर पति ने किया ऐसा काम, परीक्षा देने पहुंची थी पत्नी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers