Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर: Prahlad Singh Patel Angry पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल किल यानि 31 जुलाई को इंदौर दौरे पर थे। इंदौर प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं, इस दौरान वो क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार ऐसा नही होना चाहिए।
Prahlad Singh Patel Angry मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष सही डॉक्यूमेंट पेश नहींं किया, जिसके बाद वो नाराज हो गए। मंत्री पहलाद पटेल ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बैठक में क्या मज़ाक लगा रखा है, तमाशा बना रखा है। हमको ज्ञान मत बताओ, हम भी भारत सरकार से आए हैं। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए।
वहीं, इंदौर प्रवास के दौरान मंत्री पटेल ने ओमनी स्कूल के श्रीनाथ जी मंदिर में स्थित ओमनी ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश सूरी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष की याद में एक पेड़ भी लगाया। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक और पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया और छात्रों तथा शिक्षकों के साथ बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।