इंदौर। MGM मेडिकल कॉलेज में रिजल्ट घोटाले वाले मामले में IBC 24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। बता दें कि कॉलेज 94 विद्यार्थियों की दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षा लेगा। इनमें फेल होने वाले सभी 41 छात्र शामिल हैं। बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने पुनः प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कॉलेज ने रिजल्ट में गलती बता कर यूनिवर्सिटी को संशोधित परिणाम भेजे थे। वहीं, पिछले दिनों HOD का ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसमें परीक्षा में 70 प्रतिशत रिजल्ट देने की सामान्य चर्चा कर रहा हूं। इसे वर्तमान में सर्जरी प्रैक्टिकल परीक्षा में जोड़कर वायरल कर दिया गया था। इसमें परीक्षा में 70 प्रतिशत रिजल्ट देने की सामान्य चर्चा कर रहा हूं। इसे वर्तमान में सर्जरी प्रैक्टिकल परीक्षा में जोड़कर वायरल कर दिया गया।
रिजल्ट घोटाले मामले को लेकर IBC 24 ने प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिसके बाद आज जाकर खबर का बड़ा असर हुआ है। 94 विद्यार्थियों की दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षा लेगा। इनमें फेल होने वाले सभी 41 छात्र शामिल हैं।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
4 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
4 hours ago