Measles outbreak in Indore 21 active patients

देश के नंबर-1 साफ-स्वच्छ जिले पर खसरे का प्रकोप, बढ़कर 21 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, एक की मौत

Measles outbreak in Indore 21 active patients : स्वास्थ्य की राजधानी इंदौर में अब तक खसरे की जांच में 34 बच्चों के सैंपल लिए गए हैं।

Edited By :   Modified Date:  February 21, 2023 / 05:44 PM IST, Published Date : February 21, 2023/5:40 pm IST

Measles outbreak in Indore 21 active patients : इंदौर। मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य की राजधानी इंदौर में अब तक खसरे की जांच में 34 बच्चों के सैंपल लिए गए हैं। इनकी 21 बच्चों में खसरे की पुष्टि हो चुकी है, वहीं एक की मौत भी हुई है। लगातार बढ़ते जा रहे आंकड़ों के बीच अब स्वास्थ्य विभाग का अमला पीड़ित बच्चों के घर के आसपास के पांच सौ घरों का सर्वे कर रहा है। इसके साथ ही गली-मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के संबंध में समझाइश दे रहा है। इसके साथ ही सामाजिक लोगो की भी मदद ली जा रही है।

read more : ऑस्कर 2023 के लिए अमेरिका रवाना हुए राम चरण, क्या RRR को मिलेगा Oscars… 

 

Measles outbreak in Indore 21 active patients : शहरकाजी लोगो को जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण के लिए समझाइश दे रहे है। हालांकि प्रभावित आठ इलाको में लोगों में खसरे को लेकर कोरोना जैसा डर नज़र आ रहा है। कई लोग विभाग की टीम को देखकर ही साफ मना कर देते हैं कि उनके यहां ऐसा कोई पीड़ित बच्चा नहीं है और ना ही सही टीकाकरण की जानकारी दी जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ी है। बता दे खजराना,आजाद नगर, चंदन नगर, इल्‍यास नगर ज़्यादा खसरे से प्रभावित नज़र आ रहे है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें