निहारिका शर्मा, इंदौर।
Indore Train Accident: दोहरीकरण के ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो लड़कियों की मौत हो गई है। मृतक लड़कियों का नाम बबली और राधिका है। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्ची कोचिंग क्लास से पढ़कर अपने घर लौट रही थी। ट्रैक पार करने के दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इस ट्रैक पर यह पहली बार ट्रायल रन किया जा रहा था।
दरअसल, दोहरीकरण के ट्रायल के दौरान ही बड़ा हादसा हो गया। रेलवे अफसर नए ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल ले रहे थे। इसी दौरान कैलोद हाला यानी तलावली चांदा में ट्रेन की टक्कर से 10वीं की दो छात्राओं की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, टक्कर से मृतिका करीब 20 फीट ऊपर उछलीं, जिसके बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बता दें कि तीन छात्राएं बबली, राधिका और साधना कोचिंग से लौट रही थीं। वे निश्चिंत थीं कि इस समय ट्रेन नहीं आती है, लेकिन जब तेज रफ्तार में गाड़ी आती दिखाई दी तो घबरा गईं और बचने के लिए उसी ट्रैक पर खड़ी हो गई। जिसके बाद ट्रैक पर खड़ी दोनों नाबालिग बबली और राधिका हादसे का शिकार हो गई।
रहवासियों को नहीं थी सूचना
इस घटना के बाद मामले में रहवासियों ने रेलवे विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रहवासियों को ट्रायल रन होने की सूचना नहीं दी गई थी, जिसके चलते इस क्षेत्र में रहने वाले लोग इस बात से अवगत नहीं थे कि पिछले दिनों से बंद रेलवे ट्रैक पर गाड़ी आने वाली है। ऐसे में अचानक से ट्रैन आते देख बच्चियां संभल नहीं पाई और हादसे का शिकार हो गई। दूसरी ओर रहवासियों ने एम्बुलेंस व पुलिस दोनों के देर से पहुंचने के आरोप भी लगाए हैं। रहवासियों का कहना है कि सूचना करने के बाद भी मौके पर पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची है।
Indore Train Accident: इसी कड़ी में प्रत्यक्षदर्शी छात्रा साधना का कहना है कि ,मैं बबली और राधिका के साथ ही कोचिंग से लौट रही थीं। मैं पटरी पार कर चुकी थी, वे पीछे थीं। तभी तेजी से ट्रेन आ गई। बबली और राधिका ने सोचा होगा ट्रेन पुराने ट्रैक पर जाएगी, इसलिए वे नए ट्रैक पर खड़ी हो गई। तभी ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी। मैं लौटी तो देखा, एक पटरी के पास पड़ी थी, जबकि दूसरी 15-20 फीट दूर थी। मैंने घर आकर सभी को बताया। मामले में रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने कहा कि दो दिन पहले ही निरीक्षण के दौरान लोगों को नई लाइन के आसपास न जाने की हिदायत दी थी।
Follow us on your favorite platform: