निहारिका शर्मा, इंदौर। वर्ल्ड लायन डे पर इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamla Nehru Zoological Museum) को लंबे समय तक याद रहने वाली खुशखबरी मिली है। इंदौर जू में शेरनी मेघा ने 02 शावकों को जन्म (Lioness ‘Megha’ gives birth to two cubs) दिया है। जू प्रबंधन के अनुसार, शेरनी और दोनों शावक स्वस्थ हैं। ये पांचवा मौका है जब शेरनी मेघा ने शावकों को जन्म दिया है। इसी के साथ प्राणी संग्रहालय में शेर परिवार में कुल 09 सदस्य हो गए हैं।
इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय के लिए वर्ल्ड लॉयन डे यादगार बन गया। गुरुवार को 15 वर्षीय शेरनी मेघा ने 02 शावकों को जन्म दिया। जू प्रबंधन के अनुसार शेरनी मेघा ने 5वीं बार शावकों को जन्म दिया। अब तक 15 से ज्यादा शावकों को । प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि मां सुंदरी पूरे समय बच्चों के पास ही बनी हुई है और वो काफी अच्छे से शावकों की देखभाल कर रही है। फिलहाल सभी शावक स्वस्थ हैं और जू प्रबंधन पूरी तरह शावकों और शेरनी की गतिविधियों पर नजर रख रहे है।
बता दें कि मेघा इंदौर जू की अल्फा शेरनी है और अल्फा शेर आकाश के साथ ही उसकी मेटिंग हुई। अभी तक मेघा 15 से ज्यादा शावकों को जन्म दे चुकी है और इन्हें देशभर के जू को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिया गया। फिलहाल इन शावकों के जन्म के साथ शेर के कुनबे में वृद्धि हुई है और इन दोनों को जोड़कर अब इंदौर जू में शेर परिवार में कुल 09 सदस्य हो गए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें