Lemon Price Hike: इंदौर। निमाड़ क्षेत्र में गर्मियों के शुरू होते ही नींबू के भावों में भी ऐतिहासिक तेजी आ गई है। गुरुवार को सब्जी मंडी में अच्छे पके हुए नींबू 250 रुपए किलो की रिटेल दर पर नींबू बेचे गए। इसके चलते एक नींबू बड़ा 10 रुपए में बिक रहा है।
बता दें कि थोड़े दिन पहले 80 रुपए किलो की दर से नींबू बेचे जा रहे थे। रमजान का महीना शुरू हो गया है। वहीं कुछ ही दिनों में नवरात्रि आने वाली है साथ ही प्रतिदिन गर्मी के तेवर तेज होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में रसदार फलों के भाव बढ़ने लगे हैं। जिनमें आज के समय में नींबू के भाव सर्वाधिक उछाल पर है। ऐसे में इंदौर के मार्केट से अब नींबू गायब होने लगे हैं।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
9 hours ago