इंदौर: Lady Sub Inspector Video Viral कल पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरा देश रंगों में सराबोर नजर आया। लेकिन होली के पर्व पर उत्तर प्रदेश, नोएडा, बिहार सहित कई राज्यों से होली खेलने का अजीबोगरीब वीडियो भी सामने आया, जिस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। इन सबके बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से लेडी सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लेडी सब इंस्पेक्टर लठमार होली खेलने की बात कह रहीं हैं। वायरल वीडियो को लेकर कानून की छात्रा ने निर्वाचन आयोग और सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
Read More: ‘जो युवा मोदी-मोदी के नारे लगाए, उसे थप्पड़ लगाओ…’ कैबिनेट मंत्री के बयान पर मचा बवाल
Lady Sub Inspector Video Viral मिली जानकारी के अनुसार होली पर कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। होली पर कानून व्यवस्था संभाल रही एक लेडी सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लेडी सब इंस्पेक्टर जनता को हिदायत देते हुए नजर आ रहीं हैं कि सभी लोग होली खेलकर अपने घर लौट जाएं। आचार संहिता के नियमों का पालन करें, नहीं तो पुलिस ने लठमार होली का आयोजन किया है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कानून की एक छात्रा ने मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग को ट्वीट कर लेडी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग लेडी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं?
Read More: भिलाई में पार्षद पर फॉर्च्यूनर चढ़ाने की कोशिश! विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट
▶’4 ब जे तक घर नहीं लौटे तो पुलिस खेलेगी लठमार होली’
▶लेडी सब इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो पर मचा बवाल#MadhyaPradesh | #MPNews | #Holi | #Police pic.twitter.com/S63Bjz8XDr
— IBC24 News (@IBC24News) March 26, 2024
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
14 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
16 hours ago