इंदौर: Krishna Gaur on Jitu Patwari लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में जहां एक ओर राधिका खेड़ा के आरोपों के बाद कांग्रेस आलाकमान खुद अपनी ही पार्टी के नेताओं के बीच घिर गई है तो दूसरी ओर जीतू पटवारी के बयान ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ाने का काम किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर ऐसी बात कह दी है कि सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। जीतू पटवारी के इस बयान को लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी और पीसीसी चीफ पर हमलावर हैं। मामले को लेकर अब अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मामले में राज्यमंत्री और गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने जीतू पटवारी को आड़े हाथों लिया है।
Krishna Gaur on Jitu Patwari जीतू पटवारी के बयान को लेकर राज्यमंत्री और गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने भी करारा प्रहार किया है। कृष्णा गौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जीतू पटवारी के दिए बयान ने साबित कर दिया कि, कांग्रेस महिला विरोधी है। इस देश में कांग्रेस पार्टी का होना ही दुर्भाग्य की बात है। संस्कृति को तार तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अर्धनारीश्वर के रूप में महिलाओं को सम्मान दिया जाता है। कांग्रेस पार्टी ने बार बार महिलाओं को अपमानित करने का काम किया और ये साबित कर दिया कि, उनके लिए इस देश में महिलाओं का कोई महत्व नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे दुख है कि, इमरती देवी के लिए जो बयान दिया है वो एक बयान ही नहीं बल्कि पूरी नारी जाति का अपमान है। दलित समाज की महिला के बारे में ये बयान पूरे दलित समाज का अपमान है। सोनिया गांधी और प्रियंका को जवाब देना चाहिए। जीतू पटवारी को ये स्पष्ट करना चाहिए क्या वो अपने घर की मां और बहन को भी इस नज़र से देखते हैं। क्या घर की बेटियों और माँ में भी रस और चाशनी ढूंढते हैं? कांग्रेस पार्टी के घृणित मानसिकता इस देश के मातृ शक्ति का अपमान है। जीतू पटवारी को ये स्पष्ट करना चाहिए क्या वो अपने घर की माँ और बहन को भी इस नज़र से देखते हैं? क्या घर की बेटियों और मां में भी रस और चाशनी ढूंढते हैं? कांग्रेस पार्टी के घृणित नसिकता इस देश के मातृ शक्ति का अपमान है।
इससे पहले शैलजा मिश्रा ने जीतू पटवारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि क्या जीतू पटवारी रस चखने गए थे, जो वे ऐसा बयान दे रहे हैं। इमारती देवी इंसान है कोई जलेबी नहीं जिसे जीतू पटवारी ने चखना है। जीतू पटवारी हमेशा से ही महिलाओं के लिए घृणित बयान देते हैं। जीतू पटवारी की मानसिकता बहुत ही छोटी है। अब उनके पास कोई बचा नहीं है इसलिए उन्हें पागलपन के दौरे पड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने महिलाओं के लिए घटिया बयान दिया था। कहा था – महिलाओं को दो सौ रुपए दो, वो पोल्के में रख कर अपनी हो जाती हैं। इस तरह का बयान उनकी मानसिकता को साफ दर्शाता है।
Read More: Aaj Ka Itihas : 3 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास
दरअसल, प्रियंका गांधी मुरैना में एक आम सभा संबोधित करने आई थीं। सभा में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए कि वह कांग्रेस के मेनिफेस्टो का गलत प्रचार कर रही है। सभा में कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। इसके बाद, ग्वालियर से लौटकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल, जीतू पटवारी ने जवाब दिया कि इमरती देवी का रस अब खत्म हो चुका है और उनकी चाशनी के बारे में उन्हें बात नहीं करनी चाहिए।