इंदौर।Japanese Fever Vaccine: बीते दिनों प्रदेश मे जापानी बुखार के मरीज तेजी से बढ़े थे। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही सावधानी बरतने को भी कहा गया था। जिसके तहत सरकार के द्वारा जापानी बुखार से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाई गई थी। जिसमें 27 फरवरी से 1 से 15 वर्ष के बच्चों को लगातार जापानी बुखार के टीके लगाए गए। इंदौरा ने लगभग 1,17,081 बच्चों को वैक्सीन लगाकर एक महिने में टॉपर पर अपनी जगह बनाई है।
Japanese Fever Vaccine: बता दें कि तेजी से बढ़े जापानी बुखार की रोखथाम के लिए प्रदेशभर के चार जिलों में 1 से 15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमें सबसे पहले इंदौर ने 1,17,081 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई तो वहीं दूसरे स्थान पर सागर ने 89,861 वैक्सीन लगाए और तीसरे स्थान पर भोपाल ने 72039 और चौथे व आखिरी स्थान पर नर्मदापुरम ने 71586 वैक्सीन लगाई है। जापानी बुखार की 1,17,081 बच्चों को वैक्सीन लगाने में इंदौर टॉप आया है। फिलहाल अभी भी वैक्सीन लगाने का सिलसिला लगातार जारी है।
Indore News : युवक को समझाइश देनी पड़ी महंगी |…
6 hours ago