Reported By: Niharika sharma
,Indore News
निहारिका शर्मा/इंदौर।Indore News: बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिस के नाम से भी नहीं डरते हैं। वहीं इंदौर से एक खबर सामने आई है कि जमानत पर छूटे एक बदमाश ने फ्लेक्स व्यापारी से पैसों की मांग की है, जिसके बाद व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी हत्याकांड के मामले में जमानत पर बाहर आया था।
दरअसल, साल 2022 में हत्याकांड के बाद जमानत पर बाहर आया आरोपी नूरु उर्फ नारायण ने एक फ्लेक्स व्यापारी से दो लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी मांगी थी, जिसके बाद व्यापारी ने इस बात की शिकायत द्वारकापुरी थाना पुलिस से की। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया और जुलूस निकाला।
Indore News: वहीं जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी नूरु उर्फ नारायण ने टी आई से बदसलूकी करते हुए वर्दी पर हाथ डाला और बदसलूकी भी की। गाड़ी में बैठाने पर आरोपी ने टी आई के कंधे पर लगे तीन स्टार भी नोचे, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।