Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर।Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक खबर सामने आई है जहां चोइथराम नेत्रालय कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें ऑपरेशन के बाद इन्फेक्शन का खतरा फैला गया। जिस वजह से कई मरीजों की आखों की रोशनी प्रभावित हुई। आंखों में इंफेक्शन के कारण कम दिखाई देने की आशंका जताई जा रही है। मामले में शिकायत के बाद ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया।
दरअसल, चोइथराम नेत्रालय में कुछ दिनों पहले ऑपरेशन के लिए कैम्प आयोजित किया गया था। इसमें 20 मार्च को 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम ने किए। सर्जरी के दो-तीन दिन बाद आठ मरीजों ने आंखों से कम दिखाई देने का जिक्र डॉक्टरों से किया। इसके बाद उनकी आंखों की फिर से जांच की गई और उनका फिर से इलाज शुरू किया गया। लेकिन कई मरीजनों ने इंफेक्शन के कारण कम दिखाई देने की आशंका जताई।
Read More: आज से बदल जाएगी इन पांच राशिवालों की किस्मत, सूर्यदेव की कृपा से मिलेगी हर काम में तरक्की
Indore News: मामले की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए टीम गठित गई और जांच के आदेश दिए गए। जिसके बाद जिला अंधत्व निवारण प्रभारी ने तुरंत ऑपरेशन थियेटर सील कराया। वहीं बताया गया कि प्रभावित मरीजों में से कुछ की आंखों की रोशनी लौटी है।
ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी प्रभावित || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर #IndoreNews | #MadhyaPradesh | #MPNews | @IndoreCollector
https://t.co/EsgEzfMHf6— IBC24 News (@IBC24News) April 7, 2024
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
10 hours ago