Indore Dengue: इंदौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। इंदौर में बारिश की रफ्तार थमने के साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले 24 घंटो में इंदौर में चार और लोग डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ शहर में डेंगू संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 122 हो गई है।
Indore Dengue: शहर में सबसे ज्यादा मरीज भंवर कुवा, गोयल नगर, इंद्रपुरी और मंगल नगर में मिले है। जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। मरीजों में एक बच्चा भी डेंगू संक्रमित पाया गया है। फिलहाल नगर निगम लगातार मच्छर को मारने के लिए दवाइयों का छिड़काव कर रही है।