इंदौर: Akshay Kanti Bam Join BJP? लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद मध्यप्रदेश की इंदौर सीट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दरअसल इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के तीन डमी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया है। अक्षय कांति बम ने रमेश मेंदोला की मौजूदगी में अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय कांति बम के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।
Akshay Kanti Bam Join BJP? वहीं, दूसरी ओर अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर उनका भाजपा में स्वागत किया है। कैलास विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट के बाद ये माना जा रहा है कि अक्षय कांति बम भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में अक्षय कांति बम की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हालाँकि अक्षय कांति ने यह फैसला क्यों लिया यह साफ नहीं हो सका हैं लेकिन भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ उनके निर्वाचन कार्यालय पहुँचने से यह भी साफ़ हो गया हैं कि वह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि इस खेला में बड़ा हाथ एमपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कोई बड़ा गेम हो सकता हैं।
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024