Indore Collector Appeal

Indore News: 100 पेट्रोल टैंकर पहुंचे पंप, आम जनता फालतू न भरवाएं पेट्रोल, कलेक्टर की आम जनता से अपील

Indore Collector Appeal इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मीडिया के माध्यम से की अपील, फिजूल में पेट्रोल ना भरवाए आम जनता

Edited By :   Modified Date:  January 2, 2024 / 01:06 PM IST, Published Date : January 2, 2024/12:38 pm IST

Indore Collector Appeal: इंदौर। देश भर में चल रही ट्रक और बस चालकों की हड़ताल से का असर अब आम जनता पर दिखने लगा है। ट्रांसपोर्ट नहीं होने के कारण प्रदेश के कई पेट्रोल पंप ड्राय हो गए है। उधर पेट्रोल पंप लोगों की लंबी-लंबी लाइने लगी हुई है। पेट्रोल खत्म होने के डर से लोग अपने घर में मौजूद सभी गाड़ियों के टैंक फुल कराने पहुंच रहे है। इसी कड़ी में इंदौर कलेक्टर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने जनता से अपील की है।

Indore Collector Appeal: इंदौर के कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील करते हुए कहा कि फिजूल में पेट्रोल ना भरवाए आम जनता। देर रात से आज सुबह तक इंदौर के 100 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के टैंकर पहुंचाए गए है। आज दिन भर यह सिलसिला जारी रहेगा। आम जनता को पेट्रोल की किल्लत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- Indore News: कांग्रेस ने सीएम को लिखा पत्र, 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

ये भी पढ़ें- MP Corona Active Case: सावधान! एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रोजाना मिल रहे संक्रमित

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें