Indore bawdi accident update

इंदौर बावड़ी अपडेट! मंदिर तोड़े जाने को लेकर बजरंग दल में आक्रोश, आज कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

Indore Bawdi Update! Outrage in Bajrang Dal over the demolition of the temple, memorandum will be submitted to the Collector today

Edited By :  
Modified Date: April 7, 2023 / 08:06 AM IST
,
Published Date: April 7, 2023 8:06 am IST

Indore bawdi accident update : इंदौर। मध्यप्रदेश के जिला इंदौर में हालही में हुए बावड़ी हादसे में करीब 36 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद शासन प्रशासन सख्त हो गया। बावड़ी हादसे के बाद मंदिर तोड़ने से बजरंग दल आक्रोशित हो गया। शहर में कई जगह पर बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

read more : प्रदेश के इतिहास में पहली बार! एक साथ 5 उत्पादों को मिला जीआई टैग, राज्य के उत्पादों को दुनिया में मिलेगी एक नई पहचान 

 

Indore bawdi accident update : बावड़ी हादसे के घटनास्थल पर आज भी बजरंग दल प्रदर्शन कर रहा है। रहवासियों के साथ मिलकर बजरंग दल घटनास्थल पर प्रदर्शन कर रहा है। बता दूं कि बजदंग दल घटनास्थल पर दोबारा मंदिर बनाने के नारे लगा रहा है। बजरंग दल संघर्ष समिति के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन देगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें