Indore accident rescue operation: शासन और प्रशासन ने इंदौर हादसे में बचाव और राहत कार्य को विस्तार देते हुए इस पूरे रेस्क्यू अभियान में सेना को भी शामिल कर लिया हैं। मऊ से सेना की विशेष टुकड़ी घटनास्थल पर बुलाई गई हैं। इस तरह अबतक गुमशुदा 25 लोगों को ढूंढने सेना, प्रशासन, पुलिस और बचाव दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ लापता लोगों की तलाश के लिए कुंए के पानी को खाली कराया जा रहा हैं। वही इससे पहले गोताखोरों की एक टीम को भी बावड़ी में उतारा गया था। फिलहाल पानी निकालने बड़े मोटर पम्प का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई हैं। अफरा-तफरी के बीच अपनों की तलाश में लोग घटनास्थल पर ही जुटे हुए हैं।
सदन में Porn देखने वाले विधायक की अजीबोगरीब सफाई, BJP ने भी जारी किया नोटिस, माँगा जवाब
Indore accident rescue operation: बता दें की शहर के स्नेहनगर इलाके में रामनवमी का दिन कई परिवारों के लिए त्रासदी बनकर आया। यहाँ के पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत उस वक़्त अचानक धंस गई जब सैकड़ो श्रद्धालु मंदिर में जुटे हुए थे और नवरात्री के आखिर दिन कन्याभोज की तैयारी में मशगूल थे। इस हादसे में करीब 50 लोग मलबे के साथ ही नीचे बावड़ी यानी कुंए में जा समायें। घटना के बाद स्थल पर कोहराम के साथ चीख-पुकार मच गई और फिर देखते ही देखते एक दर्जन से ज्यादा लोग मौत के मुँह में समा गए। आनन-फानन में रेस्क्यू और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और फिर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक 14 लोगो की लाशें बरामद की जा चुकी थी जबकि अब भी 25 लोग लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी सूची जारी की गई है। गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। बावड़ी के भीतर लोगों को तलाशने गोताखोर भी उतारे गए हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है की इस घटना में मरने वालो की संख्या बढ़ सकती हैं।
Who is Mahesh From Bhopal? कौन हैं महेश? न जिला…
6 hours ago