इंदौर: अगले महीने भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज आयोजित है। दोनों ही टीमें पहली बार किसी व्हाइट बॉल सीरीज़ में आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच जनवरी में T20I सीरीज़ खेली जाएगी। इस श्रंखला के लिए अफगानिस्तान टीम भारत का दौरा करेगी। दोनों के बीच सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा एवं आखिरी 17 जनवरी बेंगलुरु में खेला जाएगा।
वही दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर को मिली मेजबानी से एमपी के क्रिकेट फैंस में उत्साह का माहौल है। फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद रोमांचित नजर आ रहे है। इस मैच को लेकर एमपी के क्रिकेट एसोशिएशन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है जबकि टिकटों की दर भी जारी कर दी है है। जानकारी के अनुसार होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की टिकट 27 दिसंबर से सुबह 6 बजे से 29 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगी। बात करें दर की तो स्टूडेंट्स को विशेष छूट दी जाएगी। वही ईस्ट स्टैंड लोअर का टिकट 681 रुपए और सेकंड फ्लोर का टिकट 929 रुपये तय किया गया है।
पहला टी20 आई मुकाबला- 11 जनवरी, मोहाली।
दूसरा टी20 आई मुकाबला- 14 जनवरी, इंदौर।
तीसरा टी20 आई मुकाबला- 17 जनवरी, बेंगलुरु।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
6 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
7 hours ago