Vegetables price hike: इंदौर। इन दिनों आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। महंगाई ने पहले से ही जनता की जेब काट रखी है और अब आम लोगों का सब्जी खरीदना भी मुश्किल होता जा रहा है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहें है।मंडी में सब्जी के दाम सुन लोग हैरान है। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां भी हाल बेहाल है। इंदौर शहर में सब्जियों के दाम काफई बढ़े हुए है।
Vegetables price hike: बता दें मिर्च, धनिया, टमाटर समेत सभी सब्जियों के दाम इस वक्त बढ़े हुए है। इंदौर मंडी में इस वक्त टमाटर 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। धनिया, हरी मिर्च 100 रुपए किलो, इतना ही नहीं अदरक इस समय 250 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा ज्यादातर सब्जियों के दाम 100 रुपए के उपर है। आम दिनों में यहां 50 से 70 रुपए किलो तक सब्जियां मिलती है।
Vegetables price hike: गौरतलब है कि बरसात के मौसम का शुरू हो गया है। जिस कारण सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए है। इस वक्त सब्जियों की फसल कम हो गई है। जिसके चलते उत्पादन नहीं हो रहा है। सब्जियों की शार्टेज के चलते सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ गए है। इसके अलावा जितनी सब्जी बाजार में आ रही है बारिश में कुछ सब्जियां खराब हो जाती है। इसी कारण सब्जी के दाम बढ़े हुए है।
Vegetables price hike: मानसून के शुरू होते ही सब्जियों के भाव न आसमान छू लिया है जहां आम व्यक्ति सब्जी खरीदने आने पर उसके पसीने निकल गए हैं तो व्यापारियों को भी व्यापार करने में समस्या आ रही है। टमाटर तो जेज़ मंडी से गायब ही हो गया है।
धनिया – अभी 120 रु किलो – 1 हफ्ते पहले के रेट 10 से 20 रु किलो।
अदरक – 250 रु किलो , 1 हफ्ते पहले 40 से 50।
टमाटर – 90 से 100 रु किलो – 1 हफ्ते पहले 20 रु किलो।
मिर्ची – 90 रु तक , 1 हफ्ते पहले 20 रु किलो।
गिलकी 70 रु , 1 हफ्ते पहले- 25 से 30 रु किलो।
भिंडी – 40 रु , 1 हफ्ते पहले 20 से 30 रु किलो।
गोभी 50 रु 1 नग , 1 हफ्ते पहले 20 रु किलो।
पालक – 45 रु , 1 हफ्ते पहले 10 से 15 रु ।
ये भी पढ़ें- बन रहा ये विशेष राजयोग, इन चार राशियों के जातकों के बदल जाएंगे दिन, नौकरी-इंक्रीमेंट सहित व्यापार में होगा लाभ
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र…
2 hours agoMP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
4 hours ago