Husband demands dowry from wife after losing money in gambling

MP News: ऑस्ट्रेलिया में लाखों रुपए जुए में हारा पति, पत्नी से की ऐसी डिमांड, मांग पूरी नहीं होने पर जो किया..

Husband demands dowry from wife after losing money in gambling ऑस्ट्रेलिया में लाखों रुपए जुए में हारा पति, पत्नी से की ऐसी डिमांड

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 06:34 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 6:33 pm IST

Husband demands dowry from wife after losing money in gambling

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बेटी ने महिला पुलिस की शरण ली है। उसके पति ने ऑस्ट्रेलिया में जुए में लाखों रुपए गवा दिए । अब 25 लाख रुपए दहेज में मांग कर परेशान कर रहा है। दरअसल, थाना प्रभारी के अनुसार फरयादी की शिकायत पर उसके पति, सास और ननद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

READ MORE: मानवता शर्मसार.. शहर के बीचोबीच युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तमाशाबीन बने रहे लोग, देखें video 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को लगभग 4 साल बीत गए हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही पति के साथ वह ऑस्ट्रेलिया सिडनी चली गई थी। आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। उसे वहां कैसिनो में जुआ खेलने की आदत थी। जुए में वह दहेज में मिला जेवर व रकम हार गया। उस पर काफी कर्जा हो गया। पति इसके बाद अपनी पत्नी से 25 लाख रुपए की मांग करने लगा।

READ MORE: मुंह के स्वाद के लिए पिता की हत्या, बहन के साथ भी की ऐसी हरकत, फिर जो हुआ…

पीड़िता ने अपने घरवालों से कहा तो 2 लाख दे भी दिए, लेकिन आरोपी लगातार पैसों की मांग कर मारपीट करने लगा। बाद में उसे इंडिया वापस भेज दिया। वह लंबे समय से अपने माता- पिता के घर रह रही है। पीड़िता ने थक हार कर अब पुलिस की शरण ली है।  IBC24 से रवि सिसौदिया की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें