House keeping staff of MY Hospital also started the strike in Indore

एमवाय अस्पताल के हाउस कीपिंग स्टाफ ने भी शुरू की हड़ताल, नहीं मिली पिछले 2 महीनों की सैलरी

एमवाय अस्पताल के हाउस कीपिंग स्टाफ ने भी शुरू की हड़ताल:House keeping staff of MY Hospital also started the strike in Indore

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 09:16 AM IST
,
Published Date: May 3, 2023 9:15 am IST

House keeping staff of MY Hospital also started the strike in Indore : इंदौर। इंदौर के समस्त शासकीय अस्पतालों सहित जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एमवाय में भी शासकीय चिकित्सकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। सभी अस्पतालों में कामबंद हड़ताल जारी है। इसी बीच एमवाय के हाउस कीपिंग स्टाफ ने भी अपनी हड़ताल शुरू दी है।

read more : Janjgir Career Guidance : 5 मई को कॅरियर मार्गदर्शन करेंगे पूर्व IAS ओपी चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में होगा आयोजन, छात्र-छात्राओं और युवाओं में काफी उत्साह 

House keeping staff of MY Hospital also started the strike in Indore : दरअसल महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल का हाउस कीपिंग स्टाफ उनकी पिछले दो महीनों की सैलरी नहीं मिलने के चलते नाराज है। उनका कहना है कि मार्च और अप्रैल दोनों महीनों की तनख्वा उनको नहीं मिली है। जिसके चलते सभी आक्रोशित स्टाफ मेंबर्स ने हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर बैठकर अपना प्रदर्शन शुरू किया है।

read more : आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर, चरमराएगी अस्पतालों की व्यवस्था 

हाउस कीपिंग स्टाफ के मुताबिक उनकी तनख्वा नहीं मिलने तक ये लोग अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। इस दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में बंद पड़े काम का हमारी संवाददाता निहारिका शर्मा ने जायजा लिया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers