मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल प्रबंधक पर हमला, चार आरोपी गिरफ्तार |

मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल प्रबंधक पर हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल प्रबंधक पर हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  September 8, 2024 / 07:13 PM IST, Published Date : September 8, 2024/7:13 pm IST

जबलपुर (मध्य प्रदेश), आठ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

वीडियो में वे व्यक्ति कथित तौर पर एक होटल के प्रबंधक को पीटते हुए दिख रहे हैं।

गाढ़ा थाने के प्रभारी नीलेश दोरहे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शनिवार को सामने आए एक वीडियो में कुछ लोगों का समूह एक व्यक्ति को बेल्ट से पीटते और लातें मारते हुए दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित एक होटल में प्रबंधक है।

दोरहे ने बताया कि एक आरोपी स्थानीय निवासी सोनू तिवारी तीन सितंबर को होटल में ठहरने आया और मैनेजर मंजीत सिंह रोली ने उससे पहचान पत्र मांगा।

अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और आरोपी ने कहा कि उसे अपना पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह स्थानीय है।

थाना प्रभारी ने कहा कि तिवारी अगले दिन अपने साथियों के साथ वापस आया और रोली पर हमला कर दिया, जब रोली भागकर बाहर निकला तो एक समूह ने सड़क पर उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी।

अधिकारी ने बताया कि रोली ने चार सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि उसे हमले के वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी।

दोरहे ने कहा कि वीडियो पुलिस अधीक्षक (एसपी) के संज्ञान में आया और एक टीम गठित की गई, जिसके बाद आरोपी तिवारी, नासिर शाह, अंकित चौधरी और हेमंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने हमले का वीडियो बनाया और इसे ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि अंकित चौधरी के खिलाफ छह -सात मामले दर्ज हैं, जबकि शेष आरोपियों के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)