Reported By: Niharika sharma
,Patalpani Kalakund Heritage Train: इंदौर। मानसून में देरी के कारण पातालपानी से कालाकुंड़ तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन अब जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है। जून महीने के लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक बारिश के पते नहीं है। प्रदेश में प्री- मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन इंदौर में रुक-रुक हो रही बारिश होने से सबसे अधिक प्रभावित हैरिटेज ट्रेन हो रही है। अगामी कुछ समय में इंदौर को बड़ी सौगात मिल सकती है, वो ये है कि पातालपानी से कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाया जा सकता है।
इंदौर के पास बन रही टीही टनल बनने के बाद इस तरफ काम शुरू हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो इंदौर के एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो जाएगा। फिलहाल की बात की जाए तो भले ही पातालपानी पर झरना चल निकला है, लेकिन अब तक रेलवे ने हैरिटेज ट्रेन शुरू करने को लेकर कोई तैयारी नहीं है। रेलवे ने बारिश में पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों के लिए 2018 में हैरिटेज ट्रेन शुरू की थी।
रेलवे जीएम अशोक कुमार मिश्र के मुताबिक, मानसून में देरी और यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए हैरिटेज ट्रेन को इस बार जुलाई अंत तक चलाए जाने की संभावना है। चूंकि अच्छी बारिश के बाद ही यात्री संख्या में इजाफा होता है, उस लिहाज से निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल डेट अनाउंस नही होने के चलते प्री-बुकिंग भी बंद है।
Follow us on your favorite platform: