कांग्रेस को HC से बड़ा झटका! इस दिग्गज नेता की याचिका खारिज, लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने लगाई थी पिटीशन | HC rejects Congress leader Moti Singh petition

कांग्रेस को HC से बड़ा झटका! इस दिग्गज नेता की याचिका खारिज, लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने लगाई थी पिटीशन

HC rejects Congress leader Moti Singh petition: इस नेता की याचिका खारिज, लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने लगाई थी पिटीशन

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2024 / 06:58 PM IST
,
Published Date: April 30, 2024 6:58 pm IST

HC rejects Congress leader Moti Singh petition: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पर फिर तलवार लटक गई। दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मोती सिंह पटेल की याचिका खारिज कर दी है। मोती सिंह ने खुद को कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी। HC ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिटीशन का रिव्यू करने के बाद निरस्त कर दिया है।

Read more: Bhupesh Baghel Statement on Sai Sarkar: ‘बीजेपी के गारंटी का कोई गारंटी नहीं.. दारू का भाव बढ़ा सांय-सांय’, विष्णु सरकार पर भूपेश बघेल ने जमकर बोला हमला… 

दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय बम बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसे लेकर कांग्रेस ने डमी प्रत्याशी को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली।

Read more: Rahul Gandhi Speech in Bhind: भिंड में दहाड़े राहुल गांधी, बोले- अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो संविधान फाड़कर फेंक देगी… 

HC rejects Congress leader Moti Singh petition: मोती सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अक्षय बम को अपना उम्मीदवार (इंदौर लोकसभा सीट से) बनाया और मुझे विकल्प उम्मीदवार बनाया। अब, अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसलिए मैंने खुद को उम्मीदवार बनाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी इंदौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा करे। बता दें कि फॉर्म में 10 प्रस्थापकोंं के हस्ताक्षर ना होने पर नामांकन फॉर्म को रिजेक्ट किया गया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers