6 month old girl dies in Indore: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दादी की गोद से गिरने से 6 माह से की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, दादी ICU में भर्ती है। बताया जा रहा है कि, घर के अन्य सदस्य शादी की खरीदारी करने बाजार गए थे। इस दौरान ही ये हादसा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 माह बच्ची दादी की गोद में खेल रही थी, तभी अचानक दादी को पैरालिसिस अटैक आ गया। अटैक आने के बाद बच्ची दादी की गोद से नीचे गिर गई, जिसके चलते मासूम की मौत हो गई। वहीं, दादी संतोषी बाई ICU में भर्ती है। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पैरालिसिस अटैक के कारण
पैरालिसिस यानि लकवा होने के कई कारण हो सकते हैं। लकवा शरीर के किसी भी एक हिस्से या एक से ज़्यादा हिस्से को प्रभावित कर सकता है। जैसे – रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से शरीर की किसी हिस्से और ब्रेन की बीच सिग्नल पहुंचाने में दिक्कत या रुकावट आ सकती है , जिसके कारण लकवा हो सकता है। चोट लगने का स्थान और उसकी गंभीरता से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की शरीर का कितना हिस्सा प्रभावित होगा।
कुछ नसों की बीमारियां या कुछ और स्तिथियाँ जो नस या मांसपेशियों को नुकसान पहुचाये , उससे भी लकवा हो सकता है। जैसे की पोलियो , सेरिब्रल पाल्सी , गुल्लिअन बारे सिंड्रोम या कुछ प्रकार के मस्कुलर डिस्ट्रोफिक सिंड्रोम। जब ब्रेन के किसी हिस्से में ब्लड सप्लाई कुछ समय के लिए नहीं पहुंच पाता हो वह उस ब्रेन के हिस्से को नुक्सान पंहुचा सकता है जिसके कारण लकवा हो सकता है। भारत में लकवा का सबसे आम कारण स्ट्रोक है।
Follow us on your favorite platform: