6 month old girl dies in Indore

Indore News: दर्दनाक हादसा.. दादी को आया पैरालिसिस अटैक, गोद से गिरने से 6 माह की बच्ची की मौत

Indore News: दर्दनाक हादसा.. दादी को आया पैरालिसिस अटैक, गोद से गिरने से 6 माह की बच्ची की मौत 6 month old girl dies in Indore

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 04:25 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 4:25 pm IST

6 month old girl dies in Indore: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दादी की गोद से गिरने से 6 माह से की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, दादी  ICU में भर्ती है। बताया जा रहा है कि, घर के अन्य सदस्य शादी की खरीदारी करने बाजार गए थे। इस दौरान ही ये हादसा हुआ।

Read More: Balrampur News: नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक साथ पूरे परिवार ने की धर्म वापसी, ईसाई धर्म छोड़कर अपनाया सनातन धर्म 

मिली जानकारी के मुताबिक, 6 माह बच्ची दादी की गोद में खेल रही थी, तभी अचानक दादी को पैरालिसिस अटैक आ गया। अटैक आने के बाद बच्ची दादी की गोद से नीचे गिर गई, जिसके चलते मासूम की मौत हो गई। वहीं, दादी संतोषी बाई ICU में भर्ती है। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: CG Medical Students News: छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए जरूरी सूचना.. अब पढ़ाई के दौरान नहीं कर पाएंगे निजी प्रेक्टिस, इस वजह से लगी रोक 

पैरालिसिस अटैक के कारण

पैरालिसिस यानि लकवा होने के कई कारण हो सकते हैं। लकवा शरीर के किसी भी एक हिस्से या एक से ज़्यादा हिस्से को प्रभावित कर सकता है। जैसे – रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से शरीर की किसी हिस्से और ब्रेन की बीच सिग्नल पहुंचाने में दिक्कत या रुकावट आ सकती है , जिसके कारण लकवा हो सकता है। चोट लगने का स्थान और उसकी गंभीरता से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की शरीर का कितना हिस्सा प्रभावित होगा।

Read More: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ से विदा हो रहा मानसून, जाते-जाते इन जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार 

कुछ नसों की बीमारियां या कुछ और स्तिथियाँ जो नस या मांसपेशियों को नुकसान पहुचाये , उससे भी लकवा हो सकता है। जैसे की पोलियो , सेरिब्रल पाल्सी , गुल्लिअन बारे सिंड्रोम या कुछ प्रकार के मस्कुलर डिस्ट्रोफिक सिंड्रोम। जब ब्रेन के किसी हिस्से में ब्लड सप्लाई कुछ समय के लिए नहीं पहुंच पाता हो वह उस ब्रेन के हिस्से को नुक्सान पंहुचा सकता है जिसके कारण लकवा हो सकता है। भारत में लकवा का सबसे आम कारण स्ट्रोक है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers