Global Investors Summit 2023

Global Investors Summit 2023 “मैं प्रदेश का CM ही नहीं CEO भी हूं”, मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के लिए कही ये बात

Global Investors Summit 2023 प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नक्शे में उद्योगपति जिस जगह उंगली रख देंगे, हम

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2023 / 05:11 PM IST
,
Published Date: January 11, 2023 5:11 pm IST

Global Investors Summit 2023: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। दो दिन चलने वाली इस समिट में देशभर के कई उद्योगपति आए हुए है। जिन्होंने प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है। वहीं प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नक्शे में उद्योगपति जिस जगह उंगली रख देंगे, हम उद्योग के लिए वहां जमीन देने में 24 घंटे का समय भी नहीं लगाएंगे।

मैं प्रदेश का सीएम नहीं

Global Investors Summit 2023: सीएम ने कहा कि बिजली भी अब पर्याप्त है। दिल्ली की मेट्रो ट्रेन हमारे प्रदेश की बिजली से चलती है। यहां स्किल्ड मैनपावर अच्छी है। ग्लोबल स्किल पावर पार्क हम भोपाल में बना रहे हैं। सीएम ने कहा कि गुड गवर्नेंस में मध्यप्रदेश का स्थान पहले नंबर पर है, क्योंकि हम निवेश में किसी तरह समस्या नहीं आने देते हैं। मैं सीएम नहीं इस प्रदेश का सीईओ भी हूं।

देश की खाद्य राजधानी ‘मध्यप्रदेश’

Global Investors Summit 2023: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुरैना, भिंड की सरसों, निमाड़ की मिर्च, मालवा का आलू, सीहोर के गेंहू देशभर में पसंद किए जाते हैं। एमपी देश की खाद्य राजधानी है। उत्पादन में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का फार्मा सेक्टर मजबूत है। 110 फॉर्मेसी कॉलेज हैं। 21 मेडिकल कॉलेज मध्यप्रदेश में हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।

टूरिज्म में निवेश करने की कही बात

Global Investors Summit 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म सेक्टर में उद्योगपति निवेश करें। मध्यप्रदेश चीते की रफ्तार से प्रगति के पथ पर दौड़ना चाहता है। कूनो, मांडू, महेश्वर में उद्योगपति होटल बनाएं क्योंकि मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मध्यप्रदेश चीता स्टेट बन गया है। इस दौरान सीएम शिवराज ने निवेश के अलावा भी उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश घूमने का आमंत्रण दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें