इंदौर: Girl Slapped Bride in Mandap जिले में आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक मंडप में आ पहुंची और दुल्हन को पीटने लगी। खुद पर हमला होते देख दुल्हन भी बौखला गई और उसने भी युवती की जमकर धुनाई कर दी। हैरानी की बात तो ये है कि पूरा तमाशा देखकर पहले तो दूल्हा खड़ा रहा और फिर बीच बचाव करने पहुंचा। अधिकारियों की मौजूदगी में हुई मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Girl Slapped Bride in Mandap दरअसल इंदौर के दलाल बाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 132 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में निलेश और सपना चौहान की भी शादी हो रही थी। लेकिन शादी की रस्मों की जैसे ही शुरुआत हुई रुक्मणी होलकर का नाम की एक महिला मंडप में आ पहुंची। महिला ने शादी का विरोध करते हुए शादी रोकने की मांग की, लेकिन जब शादी नहीं रूकी तो महिला बौखला गई और आव देखा न तो सीधे दुल्हन को पीटने लगी। आखिरकार मामला थाने तक जा पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दुल्हन सपना चौहान की मानें तो वह निलेश से सामूहिक विवाह के दौरान शादी कर रही थी और रुक्मणी ने वहां पर आकर कहा कि उसकी निलेश से पहले ही शादी हो चुकी है। सपना ने बताया कि रुक्मणी का कहना है कि निलेश और उसकी एक बेटी भी है। फिलहाल सपना और निलेश की शादी तो नहीं हुई है। वहीं दूल्हे का कहना है कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है उसके पूर्व में रुक्मणी से प्रेम संबंध थे, लेकिन लंबे समय से दोनों अलग हो चुके हैं और अब बातचीत भी नहीं होती है।
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों के पक्ष की ओर से शिकायत थाने पहुंची है, जिस पर सुनवाई की जा रही है। लेकिन पूरे शादी के दौरान हुए मारपीट से एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामूहिक विवाह के दौरान देखने को मिला।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
10 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
12 hours ago