Girl Slapped Bride in Mandap While Mass Wedding in indore

Girl Slapped Bride in Mandap: शादी के मंडप में आकर युवती ने दुल्हन को बेरहमी से पीटा, दुल्हन ने भी लगाए दो हा​थ, देखते रह गए मेहमान, सामने आया वीडियो

Girl Slapped Bride in Mandap: शादी के मंडप में आकर युवती ने दुल्हन को बेरहमी से पीटा, दुल्हन ने भी लगाए दो हा​थ, देखते रह गए मेहमान, सामने आया वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 10:25 AM IST
,
Published Date: November 24, 2024 10:25 am IST

इंदौर: Girl Slapped Bride in Mandap  जिले में आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक मंडप में आ पहुंची और दुल्हन को पीटने लगी। खुद पर हमला होते देख दुल्हन भी बौखला गई और उसने भी युवती की जमकर धुनाई कर दी। हैरानी की बात तो ये है कि पूरा तमाशा देखकर पहले तो दूल्हा खड़ा रहा और फिर बीच बचाव करने पहुंचा। अधिकारियों की मौजूदगी में हुई मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: IPL 2025 Mega Auction Date and Time: आज से सजेगा खिलाड़ियों का बाजार, लगेगी हर एक की बोली, जानिए कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन

Girl Slapped Bride in Mandap  दरअसल इंदौर के दलाल बाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 132 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में निलेश और सपना चौहान की भी शादी हो रही थी। लेकिन शादी की रस्मों की जैसे ही शुरुआत हुई रुक्मणी होलकर का नाम की एक महिला मंडप में आ पहुंची। महिला ने शादी का विरोध करते हुए शादी रोकने की मांग की, लेकिन जब शादी नहीं रूकी तो महिला बौखला गई और आव देखा न तो सीधे दुल्हन को पीटने लगी। आखिरकार मामला थाने तक जा पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More: Sambhal Jama Masjid News: जामा मस्जिद के अंदर श्री हरिहर मंदिर होने का दावा, सर्वे के दौरान पथराव और बवाल, भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

दुल्हन सपना चौहान की मानें तो वह निलेश से सामूहिक विवाह के दौरान शादी कर रही थी और रुक्मणी ने वहां पर आकर कहा कि उसकी निलेश से पहले ही शादी हो चुकी है। सपना ने बताया कि रुक्मणी का कहना है कि निलेश और उसकी एक बेटी भी है। फिलहाल सपना और निलेश की शादी तो नहीं हुई है। वहीं दूल्हे का कहना है कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है उसके पूर्व में रुक्मणी से प्रेम संबंध थे, लेकिन लंबे समय से दोनों अलग हो चुके हैं और अब बातचीत भी नहीं होती है।

Read More: CG Rojgar Samachar: बेरोजगार युवकों के लिए शानदार मौका, यहां होने जा रही बंपर भर्ती, 8वीं पास भी हो सकते हैं शामिल

वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों के पक्ष की ओर से शिकायत थाने पहुंची है, जिस पर सुनवाई की जा रही है। लेकिन पूरे शादी के दौरान हुए मारपीट से एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामूहिक विवाह के दौरान देखने को मिला।

Read More: Dhirendra Shastri Hindu Ekta Padyatra Live: हिंदू एकता पदयात्रा का आज चौथा दिन, आज इतने किमी पैदल चलेंगे धीरेंद्र शास्त्री, कल यूपी की सीमा में करेंगे प्रवेश 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो