गर्ल्स हॉस्टल में भूत का साया! खुले बाल और चीखती आवाजें, सच्चाई जान हैरान रह गया प्रबंधन |

गर्ल्स हॉस्टल में भूत का साया! खुले बाल और चीखती आवाजें, सच्चाई जान हैरान रह गया प्रबंधन

Ghost in the girls hostel: कुलगुरु को बड़ी संख्या में छात्राओं ने शिकायत की थी कि देर रात हॉस्टल में रह रही छात्रा भूत बनकर सभी को डराती है और चिल्लाते हुए छत की और भागती है।

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: July 24, 2024 / 08:03 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 7:00 pm IST

इंदौर : Ghost in the girls hostel , देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में भूत बनकर छात्रों को डराने वाली एक छात्रा को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हॉस्टल में कुलगुरु ने कैमरा अलर्ट करने से इनकार कर दिया है। कुलगुरु को बड़ी संख्या में छात्राओं ने शिकायत की थी कि देर रात हॉस्टल में रह रही छात्रा भूत बनकर सभी को डराती है और चिल्लाते हुए छत की और भागती है।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के न्यू सीवी रमन हॉस्टल में छात्राएं परेशान हो रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है के छात्राएं भूत के साये से परेशान हैं। पिछले कई दिनों से छात्राओं ने हॉस्टल में अजीब घटनाओं की शिकायत की थी। इसके बाद छात्राओं ने खुद इस कथित भूत का पीछा किया और कई वीडियो बनाए। इन वीडियो के आधार पर उन्होंने कुलगुरु से शिकायत की। जांच में सामने आया कि यह डराने वाली हरकतें एक छात्रा कर रही थी।

read more:  बैंक लोन चुकाने के लिए पैसे देकर पार्षद ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध, दुष्कर्म का मामला दर्ज 

कुलगुरु ने उस छात्रा को पहले हॉस्टल से निकालकर गेस्ट हाउस में रखा और वहीं से उसकी परीक्षा दिलवाई। इस घटना से हॉस्टल की छात्राओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इस छात्रा को हॉस्टल में वापस रखने पर आपत्ति जताई। कुलगुरु ने मामले की जांच की और छात्रा के परिजनों से बात की। परिजनों ने किसी भी मानसिक बीमारी होने से इनकार किया। इसके बाद कुलगुरु ने छात्रा को हॉस्टल में वापस प्रवेश देने से मना कर दिया।

read more: इस दिन एक साथ होगा शनि गोचर और सूर्य ग्रहण, तीन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, मिलेगी धन दौलत और पद- प्रतिष्ठा 

मूल रूप से बुरहानपुर की रहने वाली यह छात्रा सेकंड ईयर की है। हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं के अनुसार, देर रात को यह छात्रा जोर-जोर से दरवाजा खटखटाती थी, खुले बालों में गैलरी में घूमती थी और चीखती-चिल्लाती थी। और अपने आप पर देवी का साया बताती थी। घटना से स्पष्ट हुआ कि छात्रा अपनी सहपाठियों को डराने के लिए ये हरकतें कर रही थी, जिससे हॉस्टल में दहशत का माहौल बन गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 
Flowers