Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर: Garba in Jail शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो चुका है। पूरे भारत में जहां एक ओर नवरात्रि में माता की मूर्ति की स्थापना की जा रही है तो दूसरी ओर गरबा की धूम देखने को मिल रही है। नवरात्र के 9 दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों की आराधना की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर जेल प्रशासन की अनूठी पहल सामने आई है।
Garba in Jail दरअसल नवरात्र के त्यौहार में जहां बड़े स्तर पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इंदौर के सेंट्रल जेल में भी जेल स्टाफ द्वारा न केवल 9 दिन नवदुर्गा को स्थापित कर पूजन किया जा रहा है बल्कि जेल बंदियों द्वारा 9 दिनों तक गरबा भी किया जा रहा है।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर के मुताबिक सेंट्रल जेल में कैदियों के गरबा का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें महिला और पुरुष दोनों कैदियों को शामिल किया गया है। गरबा के लिए 200 लोगों की 4 टीम बनाई गई है, जो नवरात्रि के 9 दिनों तक गरबास करते हैं। कैदी न सिर्फ गरबा करते हैं बल्कि वंदन पूजन और भजन के भी प्रस्तुतियां भी देते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हर साल नवदुर्गा पर सेंट्रल जेल में भी कार्यक्रम आयोजित होते हैं और उसके साथ ही साल भर की हर त्यौहार सेंट्रल जेल में मनाया जाते हैं। त्योहारों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि जो भी कैदी जेल में अपनी सजा काटने आया है वह सामाजिक कामों से जुड़ा रहे और आगे से ऐसी दोबारा गलती ना करे जिसके लिए उसे सजा मिली है। इसके लिए जेल के अंदर भी पारिवारिक माहौल देने का प्रयास किया जाता है।