Satyanarayan Patel Statement: इंदौर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है। लगातार एक दूसरे पर दिग्गज नेता निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि समय पतझड़ का है हरियाली का भी आएगा। तूफान आता है तो शांत भी होता है।
वहीं सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस से बीजेपी में गए लोगों की तुलना गांव के कचरे से की। कहा कि मालवा में एक कहावत है गांव का कचरा घोड़े को डालते हैं। शहर का कचरा टीचिंग ग्राउंड में डालते हैं। कांग्रेस का कचरा बीजेपी में डाल रहे हैं।
Read more: Sita Soren Join BJP: सीता सोरेन का छलका दर्द! पार्टी से इस्तीफा देने की बताई ये बड़ी वजह…
Satyanarayan Patel Statement: जितना भी कचरा होता है वो ट्रेंचिंग ग्राउंड में जाता है, उसका प्रोसेस होकर खाद बनता है, और वो खाद खेत में काम आती है और उससे हरियाली आती है। कांग्रेस पार्टी में हरियाली जल्द आएगी। कांग्रेस में हमारी छोटी मोटी भूल और कमिया हुई नहीं तो सरकार हमारी बनती।
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
4 hours agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
6 hours ago