MP में पहली बार मिला इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी को NAAC A+ ग्रेड, देश की सबसे युवा प्राइवेट यूनिवर्सिटी का भी दर्जा |

MP में पहली बार मिला इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी को NAAC A+ ग्रेड, देश की सबसे युवा प्राइवेट यूनिवर्सिटी का भी दर्जा

SAGE University got NAAC A+ grade: सेज यूनिवर्सिटी को हाल ही में NAAC A + ग्रेड का मान्यता प्राप्त हुई है। मध्य प्रदेश में NAAC A + ग्रेड फर्स्ट साइकिल में ये गौरव पाने वाली पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी है।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2023 / 07:10 PM IST
,
Published Date: December 21, 2023 7:08 pm IST

SAGE University got NAAC A+ grade: भोपाल। देश के शैक्षणिक पटल पर अपनी जगह बना चुकी इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी की गिनती आज देश के प्रमुख प्राइवेट विश्वविद्यालयों में होती है। सेज यूनिवर्सिटी का एडवांस इंडस्ट्री रेडी ऐकडेमिक करिकुलम, प्रैक्टिकल एप्रोच व आधुनिक रिसर्च बेस्ड टीचिंग लर्निंग पद्धति शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। शिक्षा जगत से जुड़े बुद्धजीवी वर्ग सेज यूनिवर्सिटी द्वारा एजुकेशन सेक्टर में किये जा रहे इन्नोवेशंस की सदा प्रशंसा करता रहा है। सेज यूनिवर्सिटी को हाल ही में NAAC A + ग्रेड का मान्यता प्राप्त हुई है। मध्य प्रदेश में NAAC A + ग्रेड फर्स्ट साइकिल में ये गौरव पाने वाली पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी है।

देश की सबसे युवा यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा

सूत्रों के अनुसार सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को NAAC A + ग्रेड हासिल करने वाली देश की सबसे युवा यूनिवर्सिटी का भी दर्ज़ा प्राप्त हुआ है। यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन, फैकल्टी मेंबर्स व समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा ये उपलब्धि उच्च शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के हमारे निरंतर प्रयास का प्रतिफल है।

डायमंड व गोल्ड रेटिंग पाने वाली संभाग की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी

विगत वर्षो में एजुकेशन सेक्टर में विश्व की प्रसिद्ध रेटिंग एजेंसी QS – IGUAGE ने सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट को डायमंड रेटिंग व मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट को गोल्ड रेटिंग से नवाजा है। इंदौर संभाग में ये गौरव पाने वाली ये पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनी । QS -IGUAGE एजुकेशन सेक्टर में कॉलेज व यूनिवर्सिटी को कई मानकों पर ऑडिट करने के बाद ही रेटिंग देती है। ये पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष होती है। इसके अलावा टाइम्स ऑफ़ इंडिया, इंडिया टुडे, ज़ी मीडिया, ईटी नाउ, सीएसआर व देश – विदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थान व एजेंसी ने सेज यूनिवर्सिटी को टॉप रैंकिंग देते हुए सम्मानित किया है।

विश्व प्रसिद्व बिज़नेस स्कूल हार्वर्ड बिज़नेस ऑनलाइन से अनुबंध

अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सपोज़र देने के लिए यूनिवर्सिटी ने विश्व प्रसिद्व बिज़नेस स्कूल हार्वर्ड बिज़नेस ऑनलाइन से अनुबंध किया है। जिसका लाभ यूनिवर्सिटी के छात्र, एलुमनाई व फैकल्टी मेंबर्स ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी में 15 इंस्टीट्यूटस के माध्यम से विभिन्न कोर्सेस संचालित लिए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी का विशाल मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, हाई -टेक लैब्स, एडवांस करिकुलम, स्टूडेंट फैसिलिटीज, प्लेसमेंट के कारण सेज यूनिवर्सिटी आज छात्रों की प्राथमिकता में शामिल है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो गए हैं। स्टूडेंट्स को सेज एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है।

सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

सेज ग्रुप में लगभग 60,000 से अधिक एलुमनाई का नेटवर्क है। 25000 से अधिक स्टूडेंट्स सेज के शिक्षण संस्थानों में अपने ड्रीम करियर का शिक्षण-प्रशिक्षण ले रहे हैं। इंदौर व भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू को चुकी है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सेज एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है। स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम की विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट sageuniversity.edu.in, sageuniversity.in, व यूनिवर्सिटी के एडमिशन डिपार्टमेंट से प्राप्त पर सकते हैं। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर व भोपाल का करियर मार्गदर्शन सेल स्टूडेंट्स को करियर सम्बन्धी जानकरी के लिए 24 x 7 अपनी सेवाएं दे रहा है।

read more: CG Supplymentry Budget 2023: सीएम साय ने पेश किया 12 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, इन योजनाओं पर खास फोकस… 

read more: MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप, इन शहरों में 5 डिग्री के नीचे गिरा पारा, यहां देखें आने वाले दिनों का हाल 

 
Flowers