Reported By: Ravi Sisodiya
, Modified Date: February 9, 2024 / 04:54 PM IST, Published Date : February 9, 2024/4:54 pm ISTइंदौर। Firecracker Factory Seal: हरदा में हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद इंदौर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार पटाखा विक्रेताओं की संस्थाओं पर चेकिंग की कार्रवाई की गई थी, जिसमें लगभग 24 संस्थाओं को सील भी किया गया है। वहीं अब सील किए गए उन्हीं संस्थानों पर प्रशासन लाइसेंस निरस्ती और अन्य कार्रवाई करेगा। दरअसल, इंदौर में जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा हरदा हादसे से सबक लेते हुए जिले भर में संचालित होने वाली पटाखा दुकानों, फैक्ट्री और गोदामों पर चेकिंग अभियान चलाया था, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर 24 संस्थानों को सील करने के कार्रवाई की गई थी।
Firecracker Factory Seal: वहीं सील किए गए सभी संस्थाओं को लेकर अब जिला प्रशासन के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कलेक्टर का कहना है कि सील किए गए सभी संस्थाओं जिनमें कोई सुधार की गुंजाइश है, उनको सुधार कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उस दौरान पटाखे की खरीदी और बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और जिन संस्थानों पर सुधार की गुंजाइश नहीं है उन सभी के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
4 hours ago