Father killed the son who was becoming a hindrance in love: इंदौर। जिले के लिंबोदी गांव में हुई सात साल के प्रतीक की हत्या के आरोपी फरार पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकर हैरानी होगी की इस हत्या का गुनाहगार केवल शशिपाल नहीं बल्की प्रतीक की सौतेली मां और शशिपाल की पत्नी भी है, जिसके उकसाने पर ही शशिपाल ने अपने बेटे प्रतीक की गला घोटकर हत्या की थी। आरोपी पिता ने हत्या का वीडियों भी बनाया था।
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहा ये वहीं हैवान पिता शशिपाल है, जिसने अपने बेटे की गला घोटकर हत्या की है। शशिपाल अकेला गुनहगार नहीं है बल्कि उसकी पत्नी ममता इस हत्या की जिम्मेदार है। दरअसल, ममता प्रतीक की सौतेली मां है और शशिपाल की तीसरी पत्नी है, जिसका एक बच्चा भी है। पिछले कई दिनों से ममता शशिपाल को छोड़कर अपने घर चली गई थी। ममता प्रतीक से नफरत करती थी और इसी वजह से वो शशिपाल को छोड़कर चली। इधर ममता के प्यार में पागल शशिपाल ने ममता को घर वापस लाने के लिए प्रतीक को ही रास्ते से हटा दिया।
शशिपाल ने बड़ी बेरहमी से प्रतीक का गला घोटा और उसका वीडिया भी बनाया, जिसे उसने ममता को भी भेजा था। वारदात के बाद आरोपी पिता फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने खडंवा के मोरटक्का से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ममता के खिलाफ दुष्प्रेरित करने और शशिपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हत्यारा पिता भी बोलने है, कि उसने मदर्स डे के दिन अपने बेटे का फोटो स्टेट्स पर लगा दिया था। जिसकी वजह से ममता ने उसके साथ झगड़ा किया और प्रतिक को रास्ते से हटाने की बात कही और हत्या के लिए उकसाया। इधर शिंकजा कसता देख अब ममता खुद को बेगुनाह बता रही है। लिंबोदी गांव में मानवता को शर्मशार कर देने वाली इस घटना ने सबका दिल दहला दिया है। अब पुलिस जल्द ही चालान पेश कर हत्यारे पिता और मां को जेल की सलाखों के पीछे दाखिल करेगी। IBC24 से दीपक यादव की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें