Global Investors Summit 2023

प्रदेश में उर्जा के क्षेत्र में 15 हजार करोड़ का आया निवेश, हर सोमवार उद्योगपतियों की समस्या का होगा समाधान

Global Investors Summit 2023 GIS में ऊर्जा क्षेत्र में आया 15 हजार करोड़ का निवेश, थर्मल, हाइड्रल, सोलर बिजली उत्पादन के लिए आए MOU

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2023 / 07:15 PM IST
,
Published Date: January 11, 2023 7:15 pm IST

Global Investors Summit 2023: इंदौर। आज मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है, ‘मध्यप्रदेश- भविष्य के लिए तैयार राज्य’ थीम पर समिट का आयोजन किया गया है। समिट में हिस्सा लेने के लिए कई उद्योगपति इंदौर पहुंचे। इस दौरान ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि GIS में ऊर्जा क्षेत्र में 15 हजार करोड़ का निवेश आया।

Global Investors Summit 2023: मंत्री तोमर ने कहा कि थर्मल, हाइड्रल, सोलर बिजली उत्पादन के लिए MOU आए। सीएम शिवराज के साथ मैं भी MOU का फॉलोअप लूंगा। प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम की कड़ी निगरानी होगी। हर सोमवार उद्योपतियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आगे कहा कि आज मध्यप्रदेश 2002-03 वाला बीमारू प्रदेश नहीं रहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें