Indore Flipkart Fraud News: इंदौर। फ्लिपकार्ट एक नामी कंपनी है जो आपकी खरीदारी की ज़रूरतों को पूरा करने वाला करने वाला एक भरोसेमंद ऐप है। इस ऐप के साथ आप घर पर आराम से बैठकर खरीदारी कर सकते है। लेकिन क्या हो जब आपके द्वार ऑर्डर किए गए सामान की जगह पर आपको ईट और पत्थर मिले तो..। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। यहां एक कर्मचारी ने कंपनी को बड़े ही शातिक तरीके से चपत लगाई है। लेकिन उसका ये खेल ज्यादा दिन नहीं चला फ्लिपकार्ट कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कर्मचारी गिरफ्तार हो गया।
Indore Flipkart Fraud News: बता दें इंदौर में बीते कुछ दिनों में इस तरह के मामले सामने आ रहे थे जिनमें कंपनी की तरफ से भेजे गए पार्सल में ईंट-पत्थर निकल रहे थे। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी बारीकी से जांच की जिसमें पाया गया की कंपनी का ही कर्मचारी सामान के बदले बॉक्स में ईट पत्थर रखकर डिलेवर करता था। जिसके बाद पुलिस ने छापा मार आरोपी को गिरफ्तार किया। इतनना ही नहीं आरोपी के पास से डिलेवर न किया गया करीब 2 लाख का सामान भी बरामद किया। बता दें आरोपी महंगे आइटम ऑर्डर कर ईट पत्थर रखकर कैंसिल कर देता था।
ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में भोपाल में छापेमारी की
11 hours ago