नई दिल्ली: Bajaj Housing Finance IPO GMP Today भारत के नामी कारोबारी घराने में से एक बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आज शेयर बाजार में खलबली मचा दी है। bajaj housing finance ने आज अपना आईपीओ जारी कर दिया है। सबक्रिप्शन के पहले दिन 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से यह आईपीओ करीब 0.50 गुना भरा चुका था, जिसमें NII कैटेगरी 100% से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया था। बता दें कि कपनी ने आईपीओ के जरिए 6500 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बनाया है। ऐसे में अगर आप कम समय में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो 15,000 रुपए लगाकर सुनहरे अवसर को हाथ से न जाने दें।
Bajaj Housing Finance IPO GMP Today मिली जानकारी के अनुसार bajaj housing finance ipo में पैसे लगाने के लिए निवेशकों को तीन दिन का समय दिया गया है। यानि 11 सितंबर तक अगर आपने पैसे नहीं लगाए तो मोटा मुनाफा कमाने का सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल जाएगा। इस इश्यू का साइज 6,560 करोड़ रुपए है और इसके जरिए कंपनी 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले कुल 937,142,858 शेयरों के लिए बोलियां मांगेगी। बताया जा रहा है कि Bajaj Housing 3,560 करोड़ रुपए के 508,571,429 फ्रेस शेयर जारी करेगी, जबकि 3000 करोड़ रुपए के 428,571,429 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे।
बता दें कि आज आम निवेशकों के लिए ओपन होने से बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ कंपनी के एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए ओपन किया गया था और इसे जबर्दस्त रिस्पांस मिला था। बजाज हाउसिंग ने एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी के एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, ADIA, फिडेलिटी, इनवेस्को, HSBC, मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा और जेपी मॉर्गन जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
अब बात कर लेते हैं कि कैसे महज 15,000 रुपए में आप इस बड़ी कंपनी में पार्टनर बन सकते हैं और इसे होने वाले प्रॉफिट में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं। तो बता दें कि Bajaj Housing Finance ने IPO के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है यानी किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए मिनिमम 14,980 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। कोई निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है और ऐसे में 2782 शेयर के लिए 1,94,740 रुपए का निवेश करना होगा, अगर आईपीओ निकलता है तो फिर इसे होने वाले में आपका भी फायदा पक्का है।