Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर। Ek Ped Maa Ke Naam: सफाई के मामले में लगातार सात बार से अव्वल इंदौर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, इंदौर में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी BSF की रेवती रेंज पर आयोजित एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में पौध रोपण किया। वहीं इंदौर शहर ने तोड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कि “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत 1 दिन में 11 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिसियल ने डिक्लियर किया कि, इंदौर ने पौधा रोपण में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक 12 लाख से अधिक पौधे लग चुके हैं। इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल साइट ने शहरवासियों को बधाई दी है।