E-visa facility and Digi system in Airport: इंदौर। विदेश से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब विदेश से आने वाले यात्री वीजा के माध्यम से इंदौर एयरपोर्ट में उतर सकेंगे। जी हां… इंदौर एयरपोर्ट पर ई विजा फैसिलिटी शुरू कर दी गई है। बता दें कि सांसद शंकर लालवानी ने ई वीजा शुरू करने की जानकारी दी है।
दरअसल, इंदौर में ई विजा का सिस्टम न होने से विदेश से आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यात्रियों को हार्ड कॉफी से एयरपोर्ट पर एंट्री दी जाती थी। साथ ही साथ मे वीजा भी रखना पड़ता था। लेकिन, अब इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने विदेश से इंदौर आने वाले यात्रियों को चिंता मुक्त कर दिया है।
ई वीजा के साथ ही अब एयरपोर्ट में डिजी सिस्टम भी शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से लंबी कतारों से यात्रियों को मुक्ति मिल सकेगी। साथ ही कतार होने के चलते फेस स्कैनिंग कर उन्हें एंट्री दी जा सकेगी।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
6 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
8 hours ago