इंदौर: Workers of Hukumchand Mill मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज इंदौर के कनकेश्वरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वे हुकुमचंद मिल मजदूरों को बड़ी सौगात दी है। सीएम यादव ने 464 करोड़ रुपए की राशि वितरण किया है। इस दौरान सीएम यादव ने मंच को संबोधित किया और कैलाव विजयवर्गीय की जमकर तारीफ की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि 32 साल तक अलग अलग संगठनों ने जो लड़ाई लड़ी उन सब मज़दूरों को मैं प्रणाम करता हूं। उज्जैन के बड़नगर में अपनी पढ़ाई और पहला भाषण भी अटल जी का वही हुआ।
Workers of Hukumchand Mill माँ अहिल्या को नमन करता हूं जिन्होंने सारे देवस्थान का पुनरुत्थान किया, उनका मैं नमन वंदन करता हूं। मैं भी मिल मजदूर का बेटा हूं मेरे पिता भी उज्जैन में मिल में काम करते थे, इस दर्द को मैं समझ सकता हूं। सीएम यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की। जिसके बाद सीएम ने हुकुमचंद मिल के मज़दूरों को 217 करोड़ 86 लाख की राशि का चेक सौंपा।
Read More: Damoh Crime News: नाबालिग ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हुआ था ये गंदा काम
जिसके बाद इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से संबोधिन किया। पीएम मोदी ने सभी श्रमिक भाई बहनों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम श्रमिकों के सपनों समर्पण का कार्यक्रम का परिणाम है। ये मध्यप्रदेश में ये सरकार बनने के बाद ये मेरा पहला कार्यक्रम है। ये मेरे लिए बहुत ही सन्तोष का विषय है। ये डबल इंजन की सरकार को मज़दूरों गरीबो का आशीर्वाद मिलेगा। गरीबों का अशीर्वाद क्या कमाल कर सकता है ये मैं जानता हूं। मुझे बताया गया जब हुकुमचंद मिल का निर्णय हुआ तो शहर में उत्सव का माहौल था। इन्दौर के लोगों के लिए आज 25 दिसम्बर का दिन श्रमिकों के न्याय मिलने के दिन है। मेरे लिए देश में 4 जाति जरूरी है। मेरा गरीब, मेरे मजदूर, मेरा माता बहने और मेरे किसान भाई।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इंदौर की तुलना पहले कई विदेश के शहरों से होती थी। भोपाल इंदौर के बीच इंवेस्टमेंट कॉरिडोर, इंदौर पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया रहा है। एमपी का बहुत बड़ा क्षेत्र अपनी प्राकृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा गोवर्धन प्लांट संचालित हो रहा है। जलुद सोलर प्लांट से 4 करोड़ कीमत की बिजली बचाई जाएगी। नगर निगम के ग्रीन बांड की तारीफ करता हूं। भारत विकसित संकल्प यात्रा एमपी में भी शुरू हो गई है। मोदी की ग्यारंटी वाली गाड़ी का पूरा फायदा लीजिए। मध्यप्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं आपने मोदी की ग्यारंटी को प्रचंड जीत दिलाई है। मेरे जीवन के लिए ये पल सुखद है कि श्रमिक भाई बहनों के लिए सरकार काम कर पाई है : पीएम मोदी ।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago