इंदौर : MP Chhatripura crime News इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद के बाद मामला बिगड़ गया है। यहां पर विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव शुरू हो गया और पथराव के बाद मौके पर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ घरों में भी पथराव हुआ है।
घटना की सूचना पर मौके पर डीसीपी, सीएसपी, टीआई समेत पुलिस बल और दंगा निरोधक वाहन भी पहुंच गए हैं। अभी भी मौके पर हंगामा जारी है, यह पूरा मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है।
MP Chhatripura crime News
उपद्रवियों ने यहां पर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंची, रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी। विवाद और पथराव के पर वहां पर स्थानीय रहवासी छत पर खड़े हुए दिखाई दिए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ऑटो में लगी आग को बुझाया।
बताया जा रहा है कि जिस ऑटो में आगजनी की घटना हुई है, वह बाल विनय मंदिर के बाहर खड़ी थी, जिसमें आग लगाई गई थी। वहीं विवाद के बाद छत्रीपुरा थाने में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और नेता जमा हो गए है। वहीं विवाद स्थल पर वज्र वाहन को तैनात किया गया है। 5 थानों का बल मौके पर पहुंच चुका है। सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है।
छत्रीपुरा में 2 पक्षों में विवाद के मामले में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास जारी है। क्षेत्र के सभी रास्तों पर पुलिस बल लगाया गया है। आने जाने वालों पर नज़र रखी जा रही है। डीसीपी और एडीएम लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं। लोगों से शांति रखने की अपील की जा रही है। साथ ही जनता से यह अपील भी की जा रही है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
2 hours ago