Indore to Bangkok Direct Flight

Indore to Bangkok Flight: इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान

Indore to Bangkok Direct Flight: इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: November 29, 2024 / 10:15 AM IST
,
Published Date: November 29, 2024 10:12 am IST

Indore to Bangkok Flight: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट नए साल में शुरू होने जा रही है। इसका संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट शुरू होने से इंदौर से कनाडा और यूएस जाने वाले पैसेंजर्स की राह भी आसान होगी। एयरलाइंस कंपनी फ्लाइट को कनाडा और यूएस की एयरलाइंस से कनेक्ट करेगी।

Read more: Train Cancelled Full List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. फरवरी तक रद्द रहेगी दुर्ग से गुजरने वाली ये ट्रेनें, सफर पर जानें से पहले देख लें लिस्ट 

 मार्च 2025 से पहले शुरू होगी फ्लाइट

इंदौर को इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात मिलने वाली है। फ्लाइट मार्च 2025 से पहले शुरू कर दी जाएगी। कंपनी को थाईलैंड से भी परमिशन मिल गई है। कंपनी इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट को सूरत-बैंकॉक के लिए फ्लाइट के बाद शुरू करेगी। बता दें, थाईलैंड में ऑन अराइवल वीजा फ्री है। इसके चलते हमारी राह आसान है। प्रबंधक द्वारा कोशिश की जा रही है कि 2025 की शुरुआत में इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट शुरू हो जाए। एयरलाइन इंदौर से सिंगापुर के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है।

Read more: MP-CG Weather Update: प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन.. इन इलाकों में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बता दें एयरलाइन ने इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट के लिए सर्वे भी किया है। इसमें यह बात सामने आई है कि, इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद ऑक्यूपेंसी को लेकर समस्या नहीं आएगी। गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का एयर कनाडा और यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ इंटरनेशनल संचालन होता है। इससे इंदौर से कनाडा और यूएस जाने वाले यात्री इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट के लिए ऑन बीड बुकिंग करा सकेंगे। यानी, इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि वे इंदौर से बैंकॉक जाकर वहां से सिर्फ फ्लाइट चेंज कर कनाडा या यूएसए जा सकेंगे।

Read more: Khandwa Mashaal March Accident: मशाल मार्च के दौरान बड़ा हादसा.. 50 लोग झूलसे, मची अफरातफरी, देखें वीडियो 

Indore to Bangkok Flight: यात्रियों की सभी जरूरी जांच इंदौर एयरपोर्ट पर ही हो जाएंगी। उन्हें बैंकॉक एयरपोर्ट पर दोबारा जांच नहीं करानी होगी। अभी इंदौर से कनाडा और यूएसए जाने वाले यात्रियों को इंदौर से मुंबई या दिल्ली होते हुए जाना पड़ता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers