Indore News : समीक्षा बैठक में बाद शहर की सुरक्षा को लेकर DGP ने नहीं दिया कोई जवाब, अधिकारियों को दिए ये निर्देश |

Indore News : समीक्षा बैठक में बाद शहर की सुरक्षा को लेकर DGP ने नहीं दिया कोई जवाब, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

DGP took review meeting of police officers in Indore : मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव 2023 से पहले इंटर स्टेट सीमा को लेकर हुई 6 राज्यों की डीजीपी की बैठक इंदौर में आयोजित हुई।

Edited By :   Modified Date:  August 19, 2023 / 04:49 PM IST, Published Date : August 19, 2023/4:49 pm IST

DGP took review meeting of police officers in Indore : इंदौर। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव 2023 से पहले इंटर स्टेट सीमा को लेकर हुई 6 राज्यों की डीजीपी की बैठक इंदौर में आयोजित हुई। बैठक में एमपी के डीजी सुधीर कुमार सक्सेना, छत्तीसगढ़ के डीजी अशोक जुनेजा, महाराष्ट्र के डीजी रजनीश सेठ, गुजरात की डीजी विकास सहाय, राजस्थान के डीजी उमेश मिश्रा और उत्तर प्रदेश से एडीजी आलोक सिंह और उन राज्यों के अन्य अधिकारी उपस्थित चुनाव से पहले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक की गई।

read more : UP IPS Transfer List: फिर हुआ प्रशासनि​क अफसरों का तबादला, बदले गए 9 IPS अफसरों के प्रभार

DGP took review meeting of police officers in Indore : आगामी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके जहां अन्य राज्यों के डीजीपी के साथ मिलकर चर्चा की गई मुख्य मुद्दा अन्य राज्यों में छुपे वारंटी बदमाशों की धर पकड़ से जुड़ी लिस्ट राज्यों को सौंप गई तो वहीं चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी वांटेड अपराधियों की सूची राज्यों को दी गई वहीं चुनाव में पुलिस की मुस्तादी और चुनाव व्यवस्थाओं में बाधा बनने वाले ऐसे सामाजिक तत्वों पर से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक ली गई।

read more : महिला टीचर ने हेड मास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.. इस बात को लेकर थी नाराज.. वायरल हुआ Video

बता दें कि इंदौर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते ही डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना निकल गए। शहर की समीक्षा बैठक पर सवाल पूछे जाने पर बिना जवाब दिए डीजीपी साहब सीधे बचते हुए नजर आए। बता दें कि पिछले दिनों में इंदौर शहर में 4 हत्याएं हुई हैं। शहर में पुलिस की सख्ती दिखे, इसको लेकर बैठक में सख्त निर्देश भी दिए। बैठक में शहर में बेलगाम हो रहे क्राइम को लेकर डीजीपी ने नाराजगी जाहिर की।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें