MP Paper Leak: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार दो दिनों से हो रहे प्रदर्शन के बाद अब जाकर पेपर लीक मामले में डीएवीवी ने बड़ा फैसला किया है। डीएवीवी ने एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के लीक हुए दोनों पेपर निरस्त कर दिया। बता दें कि एमबीए फर्स्ट ईयर का दो पेपर क्वांटिटेटिव टेक्निक व अकाउंट्स के पेपर को निरस्त किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। समिति पेपर लीक मामले की जांच करेगी। वहीं समिति को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। बता दें कि एबीवीपी लगातार दो दिनों से डीएवीवी में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
MP Paper Leak: दरअसल, पेपर लीक मामले में सुनवाई नहीं होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग पर ताला लगा दिया। वहीं एग्जाम के 1 दिन पहले ही प्रश्न पेपर आउट हो गया था, जिसे लेकर विद्यार्थियों ने मौजूद अधिकारियों को लिखित ज्ञापन सौंपा था। वहीं बीते कल भी इसी मुद्दे पर डीएवीवी में प्रदर्शन हुआ था। इसी कड़ी में छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
13 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
15 hours ago